गारुई नदी में डूबा युवक का शव 20 घंटे के बाद बरामद, इलाके में पसरा मातम
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार इलाके का रहने वाला मोहम्मद आकिब गारुई नदी में डूब गया था। बुधवार सुबह उसकी शव बरामद होने से इलाके में मातम पसर गया। उसके शव को निकाल कर आसनसोल जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जिला अस्पताल पहुंचे आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वशीमुल हक ने कहा कि मंगलवार मोहम्मद आकिब गारुई नदी में डूब गया था। वह नहाने या अन्य किन्हीं कारणों से नदी के किनारे गया था। लेकिन वह डूब गया। कल सुबह से ही उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से उसे बचाया नहीं जा सका और आज सुबह उसकी लाश बरामद हुई। उन्होंने कहा कि परसों जो बारिश हुई थी। उसमें गारुई नदी का जलस्तर बढ़ गया जिससे यह दुर्घटना हुआ। उन्होंने नदी की साफ-सफाई न किए जाने के सवाल पर कहा कि समय-समय पर नदी की साफ सफाई की जाती है। लेकिन परसों जो बारिश हुई थी। उसमें अचानक बहुत से कचरा बहकर आ गया और सिद्दिक ब्रिज के पास जमा हो गया। उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि वह नदी को साफ सूथरा रखने में सहयोग करें और अपने घर और कारखाने का कचरा नदी में न फेंके।