डेंगू से युवक की मौत, चैताली तिवारी ने कहा यह तो होना ही था
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 42 नंबर वार्ड इलाके में अविनाश साव नामक एक युवक के डेंगू से मौत के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने कहा कि यह तो होना ही था। उन्होंने इससे पहले ही नगर निगम के मेयर तथा जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर आने वाले खतरे के बारे में आगाह किया था।
लेकिन किसी के कानों तक जू तक नहीं रेंगा। यह लोग एसी गाड़ियों में घूमने में ही व्यस्त हैं। उनको लोगों की चिंता नहीं है। उन्होंने आशंका जाता है कि आज रंगनिया पाड़ा में यह घटना घटी है। कल और कहीं हो सकती है। निगम प्रशासन को अभी भी समय है। सतर्क हो जाए।