करे योग रहे निरोग के तहत सत्यप्रकाश पंडित करा रहे नित्य योगाभ्यास
कुल्टी । नियामतपुर स्थित श्री सूर्य मंदिर योग समिति द्वारा योग शिक्षक सत्यप्रकाश पंडित के द्वारा नित्य योगाभ्यास कराया जा रहा है। भारत स्वाभिमान आसनसोल के तहसिल प्रभारी व वरिष्ठ योग शिक्षक सत्यप्रकाश पंडित ने बताया हम सभी का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग से जुड़े और इसका लाभ उठाए। पंडित जी ने बताया कि कई लोग निरंतर योग करके घुटने का दर्द से आराम पाया है और जो ठीक से अपने पैरों पर खड़े नहीं हो सकते थें वो आज सूर्य नमस्कार कर रहे हैं, तथा बहुत से साधक, साधिकायो को मधुमेह से भी छुटकारा मिल रहा है। योग अपनाना हर मानव के लिए जरूरी है। स्वस्थ्य रहना चाहते हैं तो योग से अवश्य जुड़े और सदैव स्वस्थ्य रहें। तथा
स्वामी बाबा रामदेव जी के स्वस्थ्य भारत निर्माण के सपनों को साकार करें। योग कमिटी के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया योग के लिए नित्य महिलाओं का आगमन हो रहा और काफी संख्या में महिलाएं योग अपना चुकी है। सूर्य मंदिर योग कमिटी के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार सिंह (भारत स्वाभिमान कुल्टी तहसील के प्रभारी) ने सभी को चन्द्रयान ३ के सफलता पुर्वक लैन्डिंग करने पर शुभकामनाएं दी। अशोक कुमार सिंह ने बताया रोज पचास से अधिक महिलाओं का आगमन हो रहा है। योग सहायक शिक्षिका तामोषी राय का कहना है मानव जाती को बिमार ग्रस्त होने पर अंग्रेजी दवाई पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। अपने जीवन में योगाभ्यास का आदत बनाना चाहिए अंग्रेजी दवाई अपने आप छुट जाएगी। योग के दौरान बिरेन्द्र कुमार सिंह, कविता सरकार, तामोषी राय, अशोक कुमार सिंह, और घनश्याम बंसल योगाभ्यास कराते आए हैं।
निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय ने सभी को चन्द्रयान -३ के सफलता पूर्वक लैन्डिंग करने पर तथा भारत को विश्व स्तर पर प्रथम पंक्ति मे आने के लिए बधाई व शुभकामनाये दी।
इस मौके पर शंकर रजक ,रंजीत सिंह, विजय बर्मन,निर्मल गुप्ता मधेसिया सौरभ, राधा रमन , मौसमी मिश्रा, निवेदिता सरकार नेहा सिंह दीपाली सिंह , सोमा विश्वाश,रमावती प्रसाद,मुन्ना मिश्रा व अन्य साधक साधिका उपस्थित रहे ।