टीएमसीपी के स्थापना दिवस रैली को सफल करने के लिए बीसी कॉलेज में बैठक
बर्नपुर । कोलकाता के गांधी प्रतिमा के सामने आगामी 28 तारीख को टीएमसीपी का स्थापना दिवस रैली है। इसे सफल करने के लिए बीसी कॉलेज में तृणमूल छात्र परिषद की बैठक हुई। मौके पर पश्चिम बर्दमान जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी ने कहा कि तृणमूल छात्र परिषद है तृणमूल कांग्रेस का एक विंग है, जो पार्टी के सहयोग और विद्यार्थियों की समस्या को दूर करने पर कार्य करता है। तृणमूल छात्र परिषद की स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 28 अगस्त को आयोजित होगी। इसबार कोलकाता के गांधी प्रतिमा के समक्ष इस सभा का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि जिला से अधिक से अधिक विद्यार्थियों की कोलकाता जाना होगा। इस सभा को सफल बनाने के लिए अभी से ही प्रचार-प्रसार करना होगा और अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जाने के लिए प्रेरित करना होगा।