दुर्गापूजा के पहले आसनसोल को सुंदर बनाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर हुई बैठक
आसनसोल । दुर्गापूजा के मद्देनजर सोमवार को आसनसोल नगर निगम के आलोचना भवन में एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में टीएमसी के जिला चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, अध्यक्ष विधान उपाध्याय, जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, आइरनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष अभिजित घटक, निगम प्रशासनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. अमिताभ बासु, मानस दास, बोर्ड सदस्य मीर हाशिम,
दिवेन्दु भगत, श्याम सोरेन, चंद्रशेखर कुंडु, निगम के 106 वार्ड के कन्वेनर वी शिवदासन दासू, रानीगंज टाउन प्रभारी रुपेश यादव, पूर्व एमएमआईसी लखन ठाकुर, प्रबोध राय सहित अन्य उपस्थित थे। इस संदर्भ में अमरनाथ चैटर्जी ने कहा कि बैठक में आने वाले दुर्गापूजा के मद्देनजर कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी। इनमें ऑटो-टोटो का
रुट तय करना, शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाना, बदहाल सड़को की मरम्मत एवं लाइटिंग आदि प्रमुख थे । अमरनाथ चैटर्जी ने लोगों द्वारा टैक्स न दिए जाने के मुद्दे पर भी बात की। इनका कहना था कि अगर शहर की जनता अपना टैक्स नहीं देगी तो निगम के लिए लोगों को बुनियादी सुविधाएं देना संभव नहीं होगा। वहीं उन्होंने पानी की किल्लत को दुर करने और सड़को की मरम्मत करने की बात कही।