पश्चिम बंगाल पुलिस वेलफेयर कमिटी की दूसरी साधारण सभा का आयोजन
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित रवींद्र भवन में शनिवार पश्चिम बंगाल पुलिस वेलफेयर कमिटी की दूसरी साधारण सभा का आयोजन किया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट वेलफेयर कमिटी इस मूल संस्था के अधीन एक कमिटी है। रवींद्र भवन में शनिवार इनकी एक सभा हुई, जिसमें पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के हितों को लेकर चर्चा हुई। यहां मूल संस्था के कोलकाता से आए अधिकारियों ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों तथा कर्मचारियों से कुछ महत्वपूर्ण बातें साझा की। इस मौके पर एडीपीसी के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, डीसी सेंट्रल एस एस कुलदीप, डीडी स्वर्णदीप भट्टाचार्य, उपमेयर अभिजीत घटक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पश्चिम बंगाल पुलिस वेलफेयर कमिटी के प्रदेश कन्वेनर बी जी तक्षा राउत, पश्चिम बंगाल तथा कोलकाता पुलिस के को ऑर्डिनेटर शांतनु सिन्हा विश्वास, संस्था के आसनसोल डिवीजन के अध्यक्ष वासुदेव प्रामाणिक, आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू, उत्तर थाना प्रभारी तनमय राय सहित तमाम पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर शांतनु सिंहा विश्वास ने कहा कि पुलिस का काम सिर्फ एक नौकरी नहीं यह एक सेवा है। जो हम समाज और लोगों की करते हैं। पुलिस का काम न केवल कानून व्यवस्था को व्यवस्थित रखना है। बल्कि समाज को बेहतर बनाने की भी पुलिस प्रशासन की इस जिम्मेदारी है। पुलिस प्रशासन का काम अपराधियों को सजा दिलवाने जरूर है। लेकिन उससे भी बढ़कर अपराधियों के मन से आपराधिक प्रवृत्ति को खत्म करना भी पुलिस का ही काम है। इसके लिए पुलिस को और ज्यादा संजीदा होना पड़ेगा। लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करना पड़ेगा और पुलिस को ज्यादा मानवीय होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इस काम में कई बार उकसावे आएंगे जिससे पुलिस कर्मियों के अपना आपा खो देने की आशंका पैदा होगी। लेकिन यहीं पर पुलिस में काम करने वाले व्यक्तियों की असली परीक्षा होगी। ताकि वह निष्पक्ष रहकर अपने कर्तव्यों को पूरा करें।