पश्चिम बंगाल डेकोरेटर समन्वय समिति ने दिया जिला शासक को ज्ञापन
आसनसोल । पश्चिम बंगाल डेकोरेटर समन्वय समिति पश्चिम बर्दवान शाखा की तरफ से जिला शासक को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसके जरिए इन्होंने अपनी विभिन्न मांगो की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। आपको बता दें कि हाल ही में इस संगठन की तरफ से एक संवाददाता सम्मेलन किया गया था जिसमें इनकी इन मांगो की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया था। इनमे पहली मांग थी कोरोना काल में किसी अनुष्ठान में आमंत्रित लोगों की जो कुल संख्या जो 50 लोगों तक सीमित की गई है उस नियम में रियायत बरतना। एमएसएमई दफ्तर के माध्यम से डेकरेटरो के लिए कम ब्याज पर कर्ज की व्यवस्था
करवाना। इनकी एक और मांग थी कि सरकारी काम सिविर कानट्रैक्टर्स को न दिया जाए। डेकोरोटरों पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर पांच प्रतिशत करने की मांग की गयी थी। इन लोगों ने सरकारी कार्यालयों में इनका जो बकाया लंबे समय से लंबित है उसे देने कि मांग की थी। इसके साथ ही डेकोरोटरों ने माईक साउंड केटरर डेकोरोटरो को बेवजह पुलिस द्वारा परेशान करने का विरोध करते हुए इसको रोकने की भी मांग की थी। इनका कहना था कि अगर इनकी यह मांगे नहीं मानी गईं
तो आने वाले 20 सितंबर को डेकोरेटरों द्वारा राज्य व्यापी हडताल की जाएगी। इसी के मद्देनजर सोमवार को इनके द्वारा राज्य व्यापी हडताल की गई और यह ज्ञापन सौंपा गया। इससे पहले संगठन के सदस्यों ने एक बाईक रैली निकाली गई जो कि जिला शासक कार्यालय तक गई। इस मौके पर अध्यक्ष शिवाजी बसु, महासचिव उत्पल रायचौधरी, मृणाल जासु, सहायक सचिव श्यामल सामंत, मुख्य सलाहकार पारिजात बासु, चेयरमैन अशोक सुल्तानिया सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थे।