आईकोनिक फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से ट्रैफिक पुलिस के बीच बांटे सैनिटाइजर और मास्क
बर्नपुर । कोरोना काल में विभिन्न संगठनों द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। ऐसी ही एक संस्था है आईकोनिक फाउंडेशन ट्रस्ट । बर्नपुर की इस संस्था द्वारा पूरे कोरोना काल में लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया। अपने इसी अभियान को जारी रखते हुए आईकोनिक फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने पिछले दो दिनों से आसनसोल और बर्नपुर आदि इलाकों में घुम घुमकर ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्क, केक, पानी की बोतले बांटा। संगठन की सदस्या देवश्री राय ने कहा कि उनके संगठन ने कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए विभिन्न कार्य किए थे। इसी क्रम में सोमवार को चित्रा, कोर्ट मोड़, पुलिस लाईन, हाटन रोड, स्टेडियम इलाकों में ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सैनिटाइजर, मास्क, केक, पानी की बोतले बांटी। इस मौके पर देवश्री राय, शुभ्रा दत्ता, सोमा राय, पिनाकी राय, गौतम मुखर्जी सहित संगठन के तमाम सदस्य उपस्थित थी।