दो गुटों में इलाका दखल को लेकर चिनाकुड़ी बना रणक्षेत्र
कुल्टी । चिनाकुड़ी बाजार रेलवे साइडिंग के निकट अंजय पासवान और कृष्णा नोनिया के गुटों में इलाका दखल को लेकर लाठी, डंडे से ” हमले में दोनों गुटों के कई लोग बुरी तरह घायल हो गये। इस घटना से रेलवे साइडिंग इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार दुकानें बंद कर भाग निकले। कुल्टी एसीपी सुकांत बनर्जी के नेतृत्व में कुल्टी थाना, नियामतपुर फांड़ी पुलिस और चौरंगी फांड़ी पुलिस अधिकारी दलबल के साथ पहुंच। वारदात में शामिल दोनों गुटों के लोगों को गिरफ्तार किया। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके के बाजार को बंद कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कुछ दुकानदारों ने खुद भी दुकाने बंद कर दी। नियामतपुर फांड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी के नेतृत्व में रात भर चिनाकुड़ी बाजार इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात रही। कृष्णा नोनिया और अंजय पासवान गुट के बीच पुरानी रंजिश है, जिसके चलते आये दिन दोनों गुटों में खूनी संघर्ष होता रहता है। इससे इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति उतपन्न हो जाती है। बाजार इलाके में हुई घटना के बाद से सोमवार को चिनाकुड़ी बाजार में पुलिस के पहरे के बीच सुबह दुकानें खुली। इस घटना से बाजार के कुछ व्यवसायियों में आतंक का माहौल है। बाजार कमेटी के लोगों ने कहा कि वे चिनाकुड़ी बाजार इलाके में पुलिस से सीसीटीवी कैमरे ओर स्थायी रूप से सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाने की मांग करेंगे। ताकि सीसीटीवी कैमरे रहने से अपराधियों में भय का माहौल रहे। एक सप्ताह पहले सोमवार कि रात को चिनाकुड़ी तीन नंबर कोलियरी के निकट सोमवारी को लेकर आयोजित भजन संध्या और भक्ति संगीत कार्यक्रम के दौरान दोनों गुटों के समर्थक भिड़ गये थे । स्थानीय सूत्रों कि माने तो उस दिन भी दोनों गुटों में मारपीट हुई थी। लेकिन घटना के तुरंत बाद कुल्टी थाना से व्यापक संख्या में पुलिस के पहुंचने से स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया। माना जा रहा है कि रविवार कि रात को हुई घटना उसी से जुड़ी हुई है। कुछ लोगों ने कहा कि चिनाकुड़ी में बार बार हो रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है। अब दुर्गापूजा ओर अन्य त्यौहार भी हैं। अगर यह स्थिति रही तो बाजार में विक्री प्रभावित होगी। जिससे व्यापारी परेशान होंगे।