निगम के आशा कर्मियों को वैक्सीन देने का दिया गया प्रशिक्षण
आसनसोल । पिछले कुछ समय से आसनसोल नगर निगम द्वारा शिल्पांचल में वैक्सीन लगाने को लेकर काफी गंभीरता से प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम की आशा कर्मियों के लिए वैक्सीन को लेकर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। मंगलवार को इस प्रशिक्षण शिविर में आसनसोल नगर निगम के 345 आशा कर्मी मौजूद थी। बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने की पहल की गयी है। इसी के तहत आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों में आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण करने के लक्ष्य के साथ आशा
कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपक गांगुली ने कहा कि निगम इलाके में वैक्सीन की प्रक्रिया को पुरा करने के लिए निगम की तरफ से लगातार कोशिश की जा रही है। आसनसोल, जामुड़िया, कुल्टी सहित विभिन्न इलाकों वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरु की गई है और वैक्सीन लगाई भी जा रही है। वहीं वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया को और गति प्रदान करने के लिए आशा कर्मी घर घर जाकर लोगों ने वैक्सीन लगाया है या नहीं पता करेंगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को आशा कर्मियों को इसका प्रशिक्षण दिया गया।