रानीगंज में एक महीने से चल रही स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाने की योजना
रानीगंज । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा शुरू की गयी महत्वाकांक्षी योजना स्वास्थ्य साथी कार्ड को बनाने के लिए बीते कुछ महीनों से राज्य के विभिन्न इलाकों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जा पाड़ा इलाके में स्थित बर्न्स क्लब हाल में भी बीते महीने की 18 तारीख से
रोजाना स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाए जा रहें हैं जो कि मंगलवार भी जारी रहा। इस संदर्भ में यहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा कि बीते महीने के 18 तारीख से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां रोजाना 200-250 लोगों को तुरंत स्वास्थ्य साथी कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। इसके लिए लोगों को स्वास्थ्य साथी कार्ड के लिए आवेदन करते वक्त मिला कुपन और आधार कार्ड लाना होगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पुलिस प्रशासन की तरफ से भी पूर्ण सहयोग मिल रहा है।