Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

त्रिपुरा पुलिस की पूछताछ में कुणाल घोष पड़े बीमार, कल अगरतला जाएंगे अभिषेक बनर्जी, बिप्लब देव सरकार ने जुलूस निकालने पर लगाई रोक

कोलकाता । पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी ने अब त्रिपुरा पर अपना फोकस कर दिया है। बुधवार को टीएमसी के महासचिव अभिषेक बनर्जी त्रिपुरा जाने वाले हैं। उसके पहले त्रिपुरा की बीजेपी की बिप्लब देव सरकार ने 4 नवंबर तक रैली निकालने पर रोक लगा दी है। त्रिपुरा सरकार ने धारा 144 लगा दी है। बता दें कि अभिषेक बनर्जी ने 22 सितंबर को रैली निकालने का ऐलान किया है, लेकिन अब उस पर रोक लगा दी गई है।इस बीच, अगरतला पुलिस की पूछताछ में टीएमसी नेता कुणाल घोष बीमार पड़ गए हैं।

टीएमसी नेता कुणाल घोष हुए अस्वस्थ
इस बीच, कुणाल घोष से अगरतला में पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के दौरान कुणाल घोष अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें आईएलएस अस्पताल ले जाया गया। पता चला है कि कुणाल घोष सुगर लेवल और हाई ब्लड प्रेशर की वजह से बीमार पड़ गए थे। फिलहाल उनकी शारीरिक स्थिति स्थिर है। दूसरी ओर, टीएमसी के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि सारा मामला योजना के तहत किया गया है।अभिषेक के कार्यक्रम के लिए पहले से अनुमति मांगी जा रही थी, लेकिन सरकार ने जानबूझ कर रोक लगा दी है।टीएमसी के हाईकोर्ट में जाने पर वहां की सरकार ने धारा 144 जारी कर दी है। यह सब अभिषेक को रोकने के लिए किया जा रहा है। सुखेंदु शेखर रॉय ने नए बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘खेला होबे’ हमारा नारा है, अब कोई चाहे तो खेल सकता है। खेल होगा, हर जगह खेल होगा। बीजेपी सरकार रॉयल बंगाल से डर गई है और वहां की सरकार टीएमसी को रैली करने की अनुमति नहीं दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *