बढ़ा हुआ बोनस मिलेगा शिल्पांचल के हजारों स्पंज आयरन कंपनियों को
आसनसोल । पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में स्थित स्पंज आयरन एवं विभिन्न कारखानों के श्रमिकों के पूजा बोनस को लेकर श्रम मंत्री बेचाराम मन्ना की अध्यक्षता में बैठक की गई। इसमें श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न कारखानों के प्रतिनिधि तथा आईएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी उपस्थित थे। इस दौरान पूजा बोनस को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। शिल्पांचल के विभिन्न कारखानों में अलग-अलग बोनस दिया जा रहा इसे एक ही रूप में लाने के लिए बैठक में चर्चा की गई। 5 जिलों के ट्रेड यूनियन सदस्यों ने अपनी समस्याएं भी सुनाई। बैठक के बाद अतिरिक्त श्रम आयुक्त तीर्थंकर सेनगुप्ता ने बताया कि बैठक में विभिन्न कारखानों द्वारा दिए जा रहे बोनस में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015 के बाद पहली बार पूजा बोनस राशि में बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न कारखानों द्वारा आगे ही 1000 रुपया श्रमिकों के वेतन में बढ़ाया गया है। बैठक में श्रमिक निदेशक जावेद अख्तर, आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक, सीटू नेता व पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी समेत बांकुड़ा, बीरभूम, पुरुलिया, पूर्व बर्दवान के ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे। राज्य के स्पंज आयरन कारखानों के श्रमिकों के वेतन ढांचे को अंतिम रूप देने के लिए आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने मंगलवार को आसनसोल पहुंचे। मालूम हो कि त्रिपक्षीय बैठक मजदूरों और मालिकों के हितों को ध्यान में रखकर की जा रही है। ऋतब्रत ने कहा कि बैठक में फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा होगी और पूजा बोनस को एक रूप देने पर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी। निजी होटल से निकलने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक मुख्य रूप से श्रमिकों के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के जुड़ने से तृणमूल को फायदा हुआ है। उन्होंने दिलीप घोष को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हटाने का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा का अंदरूनी मामला है। आरएसएस मुख्यालय नागपुर को पता है कि किसे रखा और किसको भगा दिया। मौके पर यूनियन के जिला अध्यक्ष अभिजीत घटक भी मौजूद थे।