टीएमसी को साथ देने वाली मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी परवेज सिद्दीकी ने किया बंगाल का दौरा
आसनसोल । दो दिवसीय दौरे में उन्होंने बंगाल के विभिन्न इलाके का दौरा किया। दौर में पुरुलिया जिला और पश्चिम बर्दवान जिला शामिल है। पश्चिम बर्दवान जिला के डिसरगढ़ शेर शाह बाबा की दरगाह पर जाकर बाबा को सलाम अर्ज किया और दरगाह के खादिमों से मुलाकात की एवं इलाके के लोगों से भी मुलाकात की। दरगाह शरीफ के खादिमों ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी परवेज सिद्दीकी को दरगाह कि ज़मीन को जबरन कब्ज़ा कर अवैध तरीके से बेचे जाने कि बात बताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी परवेज सिद्दीकी ने सारी परेशानियों को सुना और भरोसा दिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी परवेज सिद्दीकी ने डिसरगढ़ से होते हुए सीतारामपुर इमामबाड़ा एवं स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की। मिडिया से बात करते हुए उन्होंने ने कहा में बंगाल से लेकर हरयाणा, दिल्ली, मेवात सभी जाऊंगा। मेरा उपदेश हर राज्य को पीस बनाए रखने कि है।अल्पसंख्यक मुसलमानों पर, उनके मसाजिद और दरगाह को तोड़ा जा रहा है। इसका पुरजोर विरोध करता हूं। मैं पश्चिम बंगाल राज्य सरकार को धन्यवाद देता हूं। आप के राज्य में सभी के धर्म कि सम्मान दिया जाता है। आपको बता दें राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आरक्षण मोर्चा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में कोलकाता में कई मंत्रियों के साथ प्रेस वार्ता कर पूरे प्रदेश में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को समर्थन दिया था। टीएमसी के विधायक प्रत्याशी को चुनाव लड़ाई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी के साथ राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मोहम्मद अजहर, मोहम्मद अमजद, मोहम्मद असलम भी शामिल थे।