बोरो तीन के नव निर्मित कार्यालय का किया गया उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के डिपो पाड़ा में बोरो तीन कार्यालय को स्थानांतरित कर नए कार्यालय का निर्माण किया गया। मंगलवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने बोरो तीन के नए कार्यालय का फीता काटकर और नारियल फोड़कर उदघाटन किया गया। इस मौके पर सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपनी धर्म के अनुसार कार्यालय के उदघाटन के समय पाठ किया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशीमुल हक, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, दिव्येंदु भगत, तीन नंबर बोरो के चेयरमैन उत्पल सिंहा, पार्षद रीना मुखर्जी, गोपा हलदर, फांसवी आलिया, आशा प्रसाद, श्याम सोरेन, कांग्रेस पार्षद एस एम मुस्तफा, सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि हमेशा राज्य के सभी क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। इस बोरो कार्यालय का उदघाटन भी यही सोचकर किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले जिस जगह पर बोरो तीन कार्यालय था। वह जगह पर्याप्त नहीं था। जब पहली बार उन्होंने उसे कार्यालय को देखा था तो उनको ही खराब लगा था। इस कार्यालय के बन जाने से उनको बेहद खुशी है। उनको पूरा भरोसा है कि यहां के लोगों को उत्पल सिन्हा जो की तीन नंबर बोरो चेयरमैन है। उनके नेतृत्व में और भी बेहतर ढंग से नागरिक सुविधा प्रदान की जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के निर्माण में 35 लख रुपए की लागत आई है।