सीबीआई कोर्ट में कोयला तस्करी के आरोपियों की पेशी आज
आसनसोल । आसनसोल कोयला तस्करी के मामले में गुरुवार को आसनसोल जिला कोर्ट परिसर में स्थित सीबीओ के स्पेशल कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी होगी। सनद रहे कि यह पेशी पहले 19 सितंबर को होनी थी। लेकिन कतिपय कारणों से इसकी तिथि बदल कर 21 सितंबर कर दी गई है। जानकार सूत्रों ने कहा कि कोयला तस्करी के मामले में कई आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है। इसके बाद भी कई आरोपी न्यायिक हिरासत में है। उन्हें जमानत न मिले, इस कारण कोयला तस्करी मामले की सुनवाई शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संभवतः इसी कारण से सीबीआ के स्पेशल कोर्ट में सभी आरोपियों की पेशी होगी। इनमें से कई आरोपी जमानत पर बाहर है। जो इस मामवले में जमानत पर है या जो न्यायिक हिरासत में है, सबकी पेशी होने की संभावना है। इसे देखते हुए कोयला तस्करी से जुड़े लोगों में सक्रियता बनी हुई है। सनद रहे कि धनबाद, गिरिडीह और हजारीबाग से लेकर पश्चिम बर्दवान, वीरभूम पुलिया तथा बांकुड़ा जिलों से बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध खनन तथा तस्करी नये शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इनमें से कुछ वैसे आरोपी भी शामिल हैं, जिनके नाम सीबीआई की जांच में सामने आ चुके हैं। नई योजना को देखते हुए आज की पेशी में बड़े-बड़े मगरमच्छों की उपस्थिति को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर सीबीआई अधिकारी भी कोर्ट परिसर में काफी सक्रिय रहेंगे तथा उनकी निगाहें इन आरोपियों से मिलने- जुलनेवाले लोगों पर रहेगी। इधर इन आरोपियों के शागिंदों के भी कोर्ट परिसर में जमा होने की संभावना है।