मन की बात कार्यक्रम में आसनसोल के पांच विश्वकर्मायों को किया गया सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल के डूरंड रेलवे कॉलोनी स्थित विवेकानंद इंस्टीट्यूट रविवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का सीधा प्रसारण किया गया। इस मौके मौके पर आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की विधायक अग्निमित्रा पाल, कुल्टी के विधायक डॉ.अजय पोद्दार, आसनसोल जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय कमेटी सदस्य शंकर चौधरी, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी, निर्मल कर्मकार, पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद आशा शर्मा, आसनसोल जिला प्रवक्ता मदन मोहन सिंह, राम अधिकारी, पूर्व पार्षद भृगु ठाकुर, इंद्राणी आचार्या, भाजपा नेता प्रदीप सिंह, सुदीप चौधरी सहित इस क्षेत्र के दर्जनों भाजपा नेता कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए वह सभी वहां पर आए थे। इसके साथ ही समाज में जो अपने हाथों के हुनर से समाज की सेवा करते हैं ऐसे पांच लोगों को सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से विश्वकर्मा परियोजना की शुरुआत हुई थी। आज यह पांच ऐसे विश्वकर्मायों को सम्मानित किया गया जो अपने हाथों के हुनर से समाज की सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि यह आसनसोल के लोगों के लिए बेहद खुशी का मौका है कि मन की बात कार्यक्रम में आज आसनसोल को स्थान दिया गया है। आसनसोल के पांच लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें कुम्हार, लोहार, बढ़ई, नाई शामिल हैं जो अपने हाथों के हुनर से रोजगार करते हैं।