आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मेयर विधान उपाध्याय ने की बैठक
आसनसोल। आसनसोल नगर निगम में मंगलवार आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों के साथ नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय की एक बैठक हुई। इस बैठक में काली पहाड़ी में बनाए गए और होलसेल मार्केट को लेकर चर्चा हुई। इस बारे में आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के मोहम्मद इलियास ने बताया कि आसनसोल नगर निगम द्वारा आसनसोल बाजार के होलसेल मार्केट को काली पहाड़ी में स्थानांतरित करने के लिए वहां पर एक मार्केट बनाया गया है। लेकिन सबसे पहली बात वहां पर कम दुकानें बनाई गई हैं। जिस वजह से आसनसोल बाजार में जितनी होलसेल दुकाने हैं। सबको वहां पर जगह नहीं दी जा सकती। इसके बाद आसनसोल नगर निगम में जिन नामों की सूची दी गई है। उसमें भी काफी विसंगतियां है। उन्होंने कहा कि आसनसोल बाजार के होलसेल मार्केट के सदस्यों में से ही कुछ सदस्यों द्वारा एक और सूची प्रदान की गई है। जिस वजह से एक कशमकश की स्थिति पैदा हुई है। मोहम्मद इलियास ने कहा कि जिनको आसनसोल नगर निगम द्वारा ट्रेड लाइसेंस दिया गया है। उनकी तरफ से ऐसे ही होलसेल दुकानदारों की सूची आसनसोल नगर निगम को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि काली पहाड़ी में होलसेल मार्केट प्रदान करने से पहले दोनों सूचियों की अच्छी तरह से जांच की जाए और जो सही मायनों में वहां पर दुकान पाने के हकदार हैं। उन्हीं को यह दुकान दी जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्य सदस्यों द्वारा जो दूसरी सूची दी गई है। उसमें जानबूझकर कुछ दुकानदारों के नाम काट दिए गए हैं। वही इस बारे में मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि आसनसोल शहर को सुंदर बनाने के लिए बाजार के होलसेल मार्केट को काली पहाड़ी में स्थानांतरित किया जाएगा। वहां पर जितनी दुकानें बनाई गई हैं वह पर्याप्त नहीं है। इसी को लेकर आसनसोल फ्रूट मर्चेंट एसोसिएशन के कुछ सदस्यों ने उनसे मुलाकात की और अपनी परेशानियों को बयां किया। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा की छुट्टियों के उपरांत इस विषय पर ध्यान दिया जाएगा और जो भी सही मायने में काली पहाड़ी में दुकान पाने के हकदार हैं। उनको वह दुकान दी जाएगी।