निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण को निगम ने तोड़ा
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत इमाम अली लेन देवी के पास एक भवन को आसनसोल नगर निगम के आदेश अनुसार तोड़ने का काम शुरू हुआ। आसनसोल नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके श्रीवास्तव, सेनेटरी विभाग, दमकल विभाग तथा बिजली विभाग द्वारा संयुक्त रूप से समन्वय बनाकर इस भवन को तोड़ने का काम किया गया। आपको बता दें कि यहां पर इस भवन का निर्माण किया गया था। जिसे आसनसोल नगर निगम द्वारा अवैध घोषित किया गया था। क्योंकि भवन का निर्माण करते हुए रास्ते का अतिक्रमण किया गया था। जब इस बात की शिकायत आसनसोल नगर निगम को हुई तो आसनसोल नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जायजा किया गया। निरीक्षण में पाया गया की इस भवन का अवैध रूप से निर्माण किया गया है। इसके बाद हियरिंग हुई। हियरिंग के बाद इस भवन को तोड़ने का आदेश दिया गया। इस बारे में आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके श्रीवास्तव ने कहा कि यह भवन अवैध तरीके से बनाया गया था। जिसे आसनसोल नगर निगम द्वारा तोड़ने का आर्डर दिया गया था। बुधवार इस भवन को तोड़ा गया।bजब आरके श्रीवास्तव से पूछा गया कि भवन के मालिक द्वारा अदालत का दरवाजा खटखटाया गया था तो उन्होंने कहा कि भवन के मालिक ने क्या कदम उठाया था। इसके बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहते। आसनसोल नगर निगम द्वारा इसे तोड़ने का आदेश दिया गया था। उस आदेश को कार्यान्वित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेयर विधान उपाध्याय के निर्देशानुसार आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में जहां भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण होगा। उसे जरूर तोड़ा जाएगा। एक सवाल के जवाब में आरके श्रीवास्तव ने कहा कि फुटपाथ पर अतिक्रमण करके जिन लोगों ने अपनी दुकानें लगाई थी। आसनसोल नगर निगम द्वारा कुछ क्षेत्रों में उन दुकानों को हटाया गया है और वहां पर पार्क का निर्माण किया जा रहा है। उसके बगल में मार्केट बनाया जाएगा और बहुत जल्द जिन दुकानों को हटाया गया है। उन व्यापारियों को उस मार्केट में बनने वाली दुकानों को दिया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि मेयर विधान उपाध्याय का आदेश है कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को सुंदर बनाने के लिए कहीं पर भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।