पश्चिम और पूर्व बर्दवान जिला के राष्ट्रीय बिहारी समाज के अध्यक्ष बने शंभूनाथ झा
कोलकाता । कलकत्ता के प्रेस क्लब में राष्ट्रीय बिहारी समाज की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता डा. हरेन्द्र सिंह एवं संचालन बिहारी समाज के अध्यक्ष मनिंद्र सिंह ने की। राष्ट्रीय बिहारी समाज की स्थापना आज से पचास साल पहले की गई थी । बिहारी समाज के उन्नयन के लिए यह संस्था हमेशा तत्पर रहती है। गंगासागर के मेले में इनकी अहम भूमिका देखते ही बनती है । बैठक में नई कार्यकारिणी कमिटी का गठन किया गया। राष्ट्रीय बिहारी समाज कमिटी का विस्तार करते हुए पश्चिम बर्धमान एवं पूर्व बर्धमान का अध्यक्ष आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स के सचिव शम्भू नाथ झा को बनाया गया है । समाज के चेयरमेन हरेन्द्र सिंह ने कहा शम्भू नाथ झा से हमलोगों को बहुत ही उम्मीद है कि वे अपने क्षेत्र में बिहारियों के उन्नयन के लिए अच्छा काम करेंगें । शम्भू नाथ झा ने बताया कि उन्हें खुशी है कि राष्ट्रीय बिहारी समाज ने उन्हें दोनों बर्धमान जिले का अध्यक्ष बनाया है। उन्होंने इसके लिए समाज का आभार प्रकट किया और कहा कि छठ पूजा के उपरांत जल्द ही दोनों जिलों का कमिटी गठन कर बिहारी समाज के उन्नयन के लिए कार्य आरंभ करेंगें ।