बर्नपुर सेल आईएसपी में दुर्घटना, तीन श्रमिक झुलसे
बर्नपुर । बर्नपुर स्थित सेल आईएसपी में बुधवार दोपहर लगभग ढाई बजे का कास्टर 3 में एक दुर्घटना हो गया। यहां लैडल से गरम लोहा छटकने के कारण तीन कर्मी झुलस गए। वहीं कर्मियों को बचाने का प्रयास में एक कर्मी घायल हो गया है। घायलों में एक एग्जीक्यूटिव भी शामिल है। प्रबंधन द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं यूनियनों ने प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे जब लेटर को लोड किया जा रहा था। इस दौरान उसमें बुलबुला निकलने लगा और लडल से गरम लोहा चिक कर गिरने लगा। उस समय प्लेटफार्म पर तीन लोग खड़े थे। उन्हें बचाने के लिए सुकांत चटर्जी कूदे जिसमें वह घायल हो गया। वहीं सागर कुमार इस हादसे में बुरी तरह झुलस गए हैं। ठेका श्रमिक प्रदीप कुमार धीवर मामूली रूप से झूलसे हैं तथा एग्जीक्यूटिव संजय हवलदार भी झूलसे हैं तथा उन्हें चोट भी लगी है।