लापता युवक का शव बरामद, पुलिस का घेराव
बाराबनी । बाराबनी थाना क्षेत्र के काशीडांगा में परित्यक्त खदान से युवक का शव बरामद किया गया। वह युवक कई दिनों से लापता था। घर के लोगों ने थाने में गुमशुदगी की शिकायत भी दर्ज करायी थी । बुधवार को उस युवक का सड़ा-गला शव काशीडांगा इलाके में परित्यक्त खदान से बरामद होने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सुवेश किस्कू( 24) के रूप में हुई हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद युवक की मौत का कारण स्पष्ट होगा। जब पुलिस शव बरामद करने गयी तो स्थानीय आदिवासियों ने विरोध किया और पुलिस का घेराव कर प्रदर्शन करने लगे। 24 वर्षीय सुबेश काशीडांगा का रहने वाला था । आदिवासी युवक बीते रविवार से लापता था। काफी तलाश करने पर जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार की सुबह काशीडांगा इलाके में परित्यक्त खदान से तीव्र दुर्गंध आ रही थीं। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और खदान से उस युवक के शव को बरामद किया गया। आदिवासी युवक की मौत को लेकर क्षेत्र के आदिवासी समुदाय में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस अधिकारी को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे। इस वजह से पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंत में पुलिस ने आदिवासी नेतृत्व से बातचीत की और किसी तरह हालात पर काबू पाया। आपदा प्रबंधन दल को सूचित किया गया और आपदा प्रबंधन की टीम ने आकर शव बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट होगा। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि आदिवासी युवक की मौत कुछ दिन पहले हुई है। लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उसकी हत्या हुई।