सीएमसी एचएमएस की ओर से खासकाजोड़ा मे केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया
ईसीएल प्रबंधन और उनके अधिकारी श्रमिकों का काम करना नही चाहता है अधिकारी अपनी मनमानी करने में लगे रहते है – विशुणदेव नोनिया
अंडाल । ईसीएल के काजोड़ा एरिया के खास काजोड़ा कोलियरी एजेंट कार्यालय के समक्ष सीएमसी एचएमएस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीएमसी एचएमएस के ईसीएल वेल्फेयर बोर्ड सदस्य विशुणदेव नोनिया ने कहा, ईसीएल मे श्रमिकों का काम प्रबंधन करना नही चाहता है। केवल अधिकारी अपनी मनमानी करने में लगा रहता है,इसके खिलाफ सीएमसी एचएमएस लगातार लडाई लडती आ रही है। इसीएल में जितनी भ्रष्टाचार और तानाशाही होती है, ऐसा अन्य किसी भी संस्थानों में नही होता है,संडे की कटौती जितनी इसीएल में होती है अन्य संस्थानों में नही है,इसका एक ही कारण है इसीएल का सीएमडी माइनिंग से तो है नही वे फाइनेंस से सीएमडी बना है,यही कारण है हमेशा हिसाब करता है कितना संडे काटने से खर्च कम होगा, यह नही देखी जाती है की संडे किस प्रस्थिति में दिया जा रहा है।एक कोलियरी में कोई दुर्घटना होता है तो कुछ श्रमिक को अलग से संडे या ओटी देकर काम कराया जाता है,लेकिन सीएमडी देखता है अरे इतनी संडे और ओटी दिया जा रहा है इसको कम करो,वे यह नही सोंचता है की ओटी के बदले कितना काम हुआ इसका फायदा कोलियरी में हो रहा है।यह हिसाब नही लगाता है केवल संडे और ओटी काटने में लगे रहतें है।इसके खिलाफ हमारी आंदोलन जारी है।