आसनसोल । आसनसोल कल्ला दोमोहानी स्थित मारवाड़ी शमशान घाट में काली पूजा एवं दीपावली पूजन के उपलक्ष्य में तैयारी शुरू हो गई है। रविवार संध्या में मां काली शमशानवासिनी का विधि-विधान द्वारा पूजा अर्चना की जायेगी। सभी भक्तगण पधारे एवं मां का पूजन एवं दर्शन प्राप्त करे।जय मां शमशानवासिनी।