महिला का ऑटो में मिसिंग हुआ बैग चालक एवं राजू अहलूवालिया की मदद से मिला वापस – सुरजीत सिंह
आसनसोल । गुरुवार के दिन आसनसोल के ऑटो चालक ने फिर दिखाई इंसानियत की झलक , जी हां एक महिला का एक ऑटो में बैग खो गया था। उसे ऑटो चालक ने सकुशल महिला को बैग वापस किया। दरअसल ममता शर्मा नाम की महिला कोलकाता से आसनसोल रेल मार्ग से आई। आसनसोल स्टेशन में उतरने के बाद ऑटो पकड़, उसी समय भूल से ऑटो में ही बैग छोड़कर चली गई। इसके बाद उन्होंने समाजसेवी सुरजीत सिंह माकड़ को यह सूचना दी कि उनका बैग ऑटो में ही रह गया है। उन्होंने कहा उनके बैग में जरूरी कागजात एवं अन्य वस्तुएं थी। सुरजीत सिंह मक्कड़ ने तुरंत परिवहन नेता राजू अहलूवालिया से संपर्क किया। राजू अहलूवालिया ने सभी ऑटो चालकों को यह सूचित किया। इस बीच एक ऑटो चालक ने कहा कि महिला हमारे ऑटो में आई थी और अपना बैग भूल गई। मोहम्मद समीर नाम के ऑटो चालक ने सकुशल उसे बैग को ममता शर्मा के हाथों दे दिया। जिससे ममता शर्मा बैग पाकर काफी खुश हैं। वहीं उन्होंने कहा आज की जिंदगी में भी इंसानियत जिंदा है। इस तरह के ऑटो चालक हमारे आसनसोल में है। यह हम लोगों के गर्व की बात है। वही तृणमूल श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया ने कहा हमारे मां माटी मानुष की सरकार के यूनियन के है । ऑटो चालक है एवं इन्होंने अपना सही मायने में ऑटो चालक का फर्ज निभाया है। इससे हमारे आसनसोल का नाम और ऊंचा होता है। वही इस विषय पर समाज सेवी सुरजीत सिंह मक्कड़ ने कहा राजू अहलूवालिया एवं मोहमद समीर ऑटो चालक की मदद से ममता शर्मा को बैग मिला है। यह सब लोगों का हम लोग तहे दिल से धन्यवाद करते हैं।