दुर्गापूजा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से विभिन्न पूजा पंडालों का लिया गया जायजा
अंडाल । कुछ ही दिनों के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तरह के इंतज़ाम किए जा रहे हैं । खासकर कोरोना काल में प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा के आयोजन को लेकर सारी तैयारियां की जा रही हैं। दरअसल दुर्गापूजा को लेकर वैसे भी प्रशासन की नींद उड़ी रहती है और कोरोना के कारण पिछले दो सालों से प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसी वजह से प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर काफी पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है । इसी क्रम में पूजा से पहले अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट अंतर्गत होने वाले दुर्गापूजा को लेकर प्रशासन द्वारा विभिन्न पूजा पंडालों का जायजा लिया गया एवं पूजा पंडालों एवं आसपास की व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस मौके पर सीआईबी पिंटू साहा, अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी, उखड़ा आउटपोस्ट प्रभारी नसरीन सुल्ताना के साथ तमाम प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित थे। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी पश्चिम बंगाल में कोरोना को ध्यान में रखते हुए दुर्गापूजा विभिन्न जगहों पर मनाया गया था और इस बार भी आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापूजा मनाने की घोषणा की है। सरकार की तरफ से हर पूजा कमेटी को 50000 रुपया देने की घोषणा की है।जिसको लेकर आज उखरा आउटपोस्ट प्रभारी नसरीन सुलताना एसआईबी पिंटू साहा, अंडाल थाना प्रभारी शांतनु अधिकारी ने उखड़ा अंचल के ६ पूजा स्थलों का दौरा कर वहां का जायजा लिया और सभीसभी ६ पूजा कमेटियों से पूजा पंडाल में कोरोना गाइडलाइन को मानते हुए और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था करने की सलाह दी।