भाजपा के सैकड़ों वकीलों ने थामा टीएमसी का दामन
आसनसोल । आसनसोल के आसनसोल क्लब में टीएमसी की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर भाजपा नेता और आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में 110 अधिवक्ताओं ने टीएमसी का दामन थाम लिया। राज्य के कानून और लोक निर्माण मंत्री मलय घटक ने इन वकीलों को टीएमसी का झंडा थमाकर दल में शामिल किया। इस मौके पर पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष अभिजित घटक, मुनीर बेग, सौरव चैटर्जी,
सायंतन मुखर्जी, संदीप राय, एच डी झा सहित तमाम स्थानीय टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर मलय घटक ने कहा कि इससे पहले आसनसोल की कई नामचीन लोगों ने आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजेश तिवारी भी अपने कर्तव्यों का बहुत अच्छा से पालन करेंगे और आसनसोल अदालत की गरिमा को बढाएगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही टीएमसी को भी और ज्यादा मजबूत करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
राज्य सरकार की ओर से वकीलों को मिलने वाली सुविधाओं को भी बताया। कोरोना महामारी से मृत वकीलों को राज्य सरकार की ओर से 50 हजार रुपया उनके परिजनों को दिया गया। वहीं राजेंश तिवारी ने कहा कि उनको अबतक घुटन हो रही थी टीएमसी में शामिल होने पर उनको लग रहा है कि अब खुल कर सांस ले पाएगे। तृणमूल कांग्रेस के सिद्धांत पर काम करेंगे।