इंडिया पावर कॉर्पोरेशन ने सौपे ट्रैफिक गार्ड रेल
आसनसोल । इंडिया पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा डीसी ट्रैफिक वी.जी.सतीश और एसीपी ट्रैफिक देबराज दास की उपस्थिति में 30 नंबर ट्रैफिक गार्ड रेल एडीपीसी ट्रैफिक को सौंपी गई। इस दौरान सोमेश दासगुप्ता पूर्णकालिक निदेशक और सुबीर दास वीपी टेक्निकल एडीपीसी ट्रैफिक कार्यालय आसनसोल में उपस्थित थे। जहां उन्होंने यह यातायात बुनियादी ढांचा विकास उपकरण प्रदान किया। डी जी ट्रैफिक ने इसके लिए संस्था का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इससे यातायात के संचालन में सहायता मिलेगी।