पेसेंट प्रॉम सीरीज के तहत नारायणा हॉस्पिटल कर रहा मरीजों को बेहतर इलाज
जामुरिया। निंघा स्थित होटल सिटी रेसीडेंसी मे नॉर्थ हैदराबाद के सुपर स्पेसलिटी नारायणा हॉस्पिटल के वरीय चिकित्सक मल्ला रेड्डी, शिशु मोहन, महेद्र पाला तथा सौरभ एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। टीम ने आसनसोल, दुर्गापुर सहित कोलकाता से आए करीब 50 मरीजों तथा उनके परिजनों से मुलाक़ात की। चिकित्सकों की इस टीम ने बताया कि वह बंगाल के मरीजों के बेहतर इलाज के लिये बिना किसी परेशानी के उनके घर बैठे ट्रीटमेंट की व्यवस्था की है। इसके लिये उनकी टीम अनोखी स्कीम चला रही है जिसका नाम उन्होंने पेसेंट प्रॉम सीरीज रखा है। इसके माध्यम से चिकित्सकों की टीम पहले डिजिटल तरीके से ऑनलाइन वर्चुअल तरीके से मरीजों से मिली उनकी समस्याओं से अवगत होती है। इसके बाद मरीजों की ट्रीटमेंट शुरू होती है। आवश्यकता अनुसार उनकी टीम फिजिकल तरीके से बंगाल भी पहुंचती है, जिससे उनको बेहतर रिजल्ट मिलता है। उनके मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। उन्होंने कहा कि मात्र 6 महीने में बंगाल के रहने वाले मरीजों की यह संख्या हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी चिकित्सकों की जो टीम है, वह बेहतर तरीके से कार्य कर रही है और मरीजों के साथ-साथ उनके परिवार से भी जुड़ रही है। उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज के माध्यम से मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों का भी हाल-चाल व उनकी सलाह ले रहे हैं जिससे यह पता चल सके की कहीं किसी जगह टीम से कोई कमी तो नही रह जा रही, उन्होंने कहा कि इससे पहले उनकी टीम तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश में यह सीरीज चला रहे है जिसका रिजल्ट भी उनको काफी बेहतर मिल रहा है।