महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देने के लिए लगाया जाता है सावन मेला
आसनसोल । आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की ओर से मंगलवार आसनसोल के राहा लेन स्थित श्री श्याम मंदिर परिसर में सावन मेला को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति की तरफ से मधु डुमरेवाल, निधि पसारी और सोनल गाडिवान ने संबोधित की। उन्होंने बताया कि अगले 22 जून को आसनसोल क्लब में सावन मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह एक दिवसीय आयोजन है जिसमें महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के अंतर्गत आने वाले आसनसोल मारवाड़ी महिला समिति के तरफ से महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जाता है। महिलाएं जो अपने हाथों से सामग्रियां बनाती हैं, उनको एक मंच प्रदान करने के लिए इस एक दिवसीय उद्योग मेला का आयोजन किया जाता है, जिसका नाम सावन मेला रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस सावन मेला में फूड स्टॉल, परिधान के स्टॉल, ज्वेलरी स्टॉल सहित विभिन्न प्रकार के स्टॉल रहेंगे और यहां पर जो भी सामग्री लोगों को उपलब्ध होगी। वह सब महिलाओं द्वारा बनाई गई होगी। इसका एकमात्र उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है। यहां पर कुल 50 के लगभग स्टॉल रहेंगे और यह सिर्फ आसनसोल नहीं बल्कि आसनसोल और आसपास के क्षेत्र यहां तक कि झारखंड से भी महिलाएं आती हैं और यहां पर स्टाल लगाती हैं। इन्होंने बताया कि सावन मेला के लिए 3 महीने पहले स्टाल की बुकिंग के लिए महिलाओं से आवेदन मांगा गया था।
दो दिनों के अंदर सारे स्टाल बुक हो गए। यहां तक की 40 महिलाएं वेटिंग में है जो चाहती हैं कि उन्हें स्टॉल दिया जाए। लेकिन जगह की कमी की वजह से उन्हें स्टॉल नहीं दिया जा रहा है। मधु डुमरेवाल, निधि पसारी, सोनल गाडिवान सभी ने कहा कि जिस तरह से आसनसोल नगर निगम, आसनसोल क्लब और खास करके आसनसोल की जनता का उन्हें सहयोग मिलता है। उन्हें पूरा भरोसा है कि पिछले कई वर्षों की तरह इस साल का सावन मेला भी काफी कामयाब रहेगा। पत्रकार सम्मेलन में कांता खेमका, चित्रलेखा मखड़िया, रेखा गाडिवान, कृति खेतान, निधी बरुका, स्नेहा खेमानी, शीतल जालान, सबिता जालान, रचना मखड़िया, ऐश्वर्या माखरिया, आशा सेंटोरिया, वंदना अग्रवाल, आभा सेंटोरिया सहित अन्य उपस्थित थी।