जिला अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए गुप्ता कॉलेज ने लगाया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के आश्रम मोड़ स्थित गुप्ता कॉलेज टेक्नोलॉजी एंड एनएसएस की ओर से और बर्नपुर ब्लड डोनर्स वोलेंट्री ऑर्गनाइजेशन की सहयोग से कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर किया गया। इस संबंध में रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रवीर धर ने कहा कि जिला अस्पताल में रक्त की कमी हो गई है। उस कमी को पूरा करने के लिए गुप्ता कॉलेज के प्रिंसिपल से अनुरोध किया गया था की एक रक्तदान शिविर का आयोजन करे। उन्होंने अनुरोध को स्वीकार कर रक्तदान शिविर लगाया। आसनसोल जिला ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने में थोड़ा सहयोग किया। उन्होंने सभी से सहयोग के लिए आगे आने और छोटे छोटे रक्तदान शिविर लगाने का अनुरोध किया।