ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान
आसनसोल । जीटी रोड के बाजार क्षेत्र में अवैध पार्किंग को रोकने के लिए आसनसोल साउथ थाना ट्रैफिक गार्ड ने कदम उठाया। आसनसोल दक्षिण थाना ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी चिन्मय मंडल के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों ने दो दिन पहले से आसनसोल के जीटी रोड के मुख्य बाजार क्षेत्र (हॉटन रोड मोड़ से आसनसोल नगर निगम मोड़ तक) अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान शुरू किया है। जो लोग आसनसोल नगर निगम अनुमोदित पार्किंग क्षेत्र के बाहर अपने वाहन पार्क करते हैं, उनके वाहन को जब्त कर जुर्माना लगाया जा रहा है। मालूम हो कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। हालाकि, शहर भर में व्याप्त अवैध टोटो से निपटने की योजना के बारे में मेयर और पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी नहीं कहना चाहते। मेयर विधान उपाध्याय ने कहा, आसनसोल में खाली कराए गए इलाकों के दुकानदारों को अन्य जगहों पर पुनर्वासित किया जायेगा।