सेमिनार में सांस की तकलीफ के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
आसनसोल । संगठन चेस्ट फिजिशियन के बैनर तले रविवार आसनसोल के जुबली मोड़ स्थित एक निजी होटल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। एस सेमिनार में सिर्फ आसनसोल ही नहीं बल्कि बराकर से लेकर रानीगंज तक चेस्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सक उपस्थित थे। यहां पर आसनसोल, रानीगंज सहित इस क्षेत्र के कई सरकारी और निजी अस्पतालों के चिकित्सक उपस्थित थे। इस सेमिनार के दौरान सांस की तकलीफ के चिकित्सा में जो नई दवाइयां आई हुई हैं। उनके बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस बारे में इस सेमिनार के ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ. गौतम मंडल ने बताया की कोलकाता के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में पहले इस तरह के सेमिनार हुए थे। अब इसे विभिन्न जिलों में फैलाने की कोशिश की जा रही है। यहां पर बराकर से लेकर रानीगंज तक के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों के चेस्ट स्पेशलिस्ट उपस्थित हैं। यहां पर सांस की तकलीफ की बीमारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।