ट्रेनें पुनर्निर्धारित
कोलकाता । संबंधित डाउन लिंक ट्रेनों के देर से चलने के कारण, दो (2) मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को निम्नानुसार पुनर्निर्धारित किया जाएगा: –
• 12345 हावड़ा-गुवाहाटी सरायघाट एक्सप्रेस हावड़ा से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी। अपने निर्धारित प्रस्थान समय 16:05 बजे के स्थान पर। 12.12.2023 को.
• 12331 हावड़ा-जम्मू तवी हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा से 11:40 बजे प्रस्थान करेगी। 13.12.2023 को अपने निर्धारित समय 23:55 बजे के बजाय प्रस्थान करेगी। 12.12.2023 को।
यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए गहरा खेद है।