कुमारडूबी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में टिकट का कालाबाजारी के आरोप में एक रेल कर्मी को किया गया गिफ्तार
आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल आरपीएफ के सीआईबी विभाग के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एन चक्रवर्ती को कई दिनों से जानकारी मिल रही थी कि कुमारडूबी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में टिकट का कालाबाजारी हो रहा है। तभी उन्होंने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर एस राय, सीआईबी कांस्टेबल डी तिवारी बराकर के इंस्पेक्टर इंचार्ज पीके साह को लेकर एक जॉइंट टीम बनाया। उसके बाद सुबह के समय कुमारडूबी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर में छापामारी करने के दौरान एक रेल कार्मिक को गिरफ्तार किया गया।वह रेल कर्मी तत्काल टिकट के कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा गया जिसका नाम मुस्ताक अंसारी जब उसकी तलाशी की गई तो स्लीपर क्लास का टिकट, आठ लोगों का पाया गया। जिसकी कुल कीमत 7760 रुपया बताया गया। गिरफ्तार करके बढ़कर स्टेशन के आरपीएफ को सौंप दिया गया। शनिवार उसे धनबाद के कोर्ट में रेलवे एक्ट के द्वारा उसे पेश किया गया।