आसनसोल नगर निगम ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर को दी श्रद्धांजलि
आसनसोल । वर्णपरिचय के रचयिता ईश्वरचंद्र विद्यासागर की 201वीं जयंती के अवसर पर रविवार को आसनसोल कोर्ट मोड़ इलाके में स्थित विद्यासागर के नाम पर बने पार्क में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चैटर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। आसनसोल नगर निगम और बांग्ला अकादमी की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यासागर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर अमरनाथ चैटर्जी के अलावा बांगला अकादमी की तरफ से अल्पना बैनर्जी, बबिता दास, डॉ शीतल गांगुली, श्रावणी मंडल, अमल बैनर्जी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अमरनाथ चैटर्जी ने ईश्वरचंद्र विद्यासागर के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को विद्यासागर के कार्यों से प्रेरणा लेने की जरुरत है। खासकर महिला सशक्तिकरण और शिक्षा को लेकर उनका योगदान लोग जिंदगी भर याद रखेंगे। वहीं वर्णपरिचय के माध्यम से उन्होंने समाज को एक ऐसी सौगात दी है जिसके बिना किसी के लिए भी शिक्षा के पहले सोपान पर कदम रखना असंभव है।