बालू माफियाओं के कारण दामोदर ब्रिज की हालत बदहाल – अग्निमित्रा पॉल
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण विधानसभा की विधायक अग्निमित्रा पाल ने शुक्रवार एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने दामोदर नदी के ऊपर बने ब्रिज की जर्जर अवस्था को लेकर लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं द्वारा संचालित बालू सिंडिकेट की वजह से ब्रिज के खभों की हालत काफी खस्ता हो गई है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने शनिवार पत्रकारों के सामने भी अपने इस बात को दोहराया। उन्होंने कहा कि वह डीआरएम से अनुरोध की हैं कि जब तक दामोदर ब्रिज के खभों की हालत को ठीक नहीं किया जाता तब तक उसे ब्रिज पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया जाए। इस संदर्भ में आसनसोल नगर निगम के उपमेयर वाशीमुल हक से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई कुछ भी कह सकता है। सबको कुछ न कुछ कहने की आजादी है। उन्होंने कहा कि अग्निमित्रा पाल आरोप लगा रही है कि तृणमूल नेताओं द्वारा बालू सिंडिकेट को संचालित किया जाता है। यह किसने देखा है कि सिंडिकेट को चलाने वाले तृणमूल कांग्रेस के लोग हैं या भाजपा के जब तक कोई व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस में है भाजपा उस पर चोर होने का इल्जाम लगाती है। लेकिन जैसे ही वह भाजपा का झंडा थाम लेता है वह साधु बन जाता है।