भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच बांटे गए कंबल
कुल्टी । श्रीश्री छिन्नमस्ता काली मंदिर समिति के तत्वावधान में मंगलवार कुल्टी के डिसेरगढ़ क्षेत्र के दामोदर घाट महाश्मशान इलाके में भाजपा के प्रदेश स्तरीय नेता कृष्णेंदु मुखर्जी के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। मौके पर कृष्णेंदु मुखर्जी के अलावा ईसीएल के सोदपुर क्षेत्र के जीएम अमृतांजन नंदी, ईसीएल के तकनीकी निदेशक नीलाद्रि रॉय, ईसीएल के अधिकारी निलेंद्र कुमार सिंह और मंदिर समिति के महासचिव माणिक लाल आचार्य मौजूद थे। कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि माणिक लाल आचार्य उनके गुरु के समान हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही उन्हें बताया था कि वह यहां जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटने के बारे में सोच रहे हैं, इसलिए वह माणिक लाल आचार्य के निमंत्रण पर पहुंचे और इस महान आयोजन में एक छोटे से तरीके से मदद का हाथ बढ़ाकर खुद को धन्य महसूस किया।