दुर्घटना में स्कूटी सवार युवती की मौत
आसनसोल । रविवार सुबह आसनसोल बाजार में हनुमान मंदिर से कुछ ही दूरी पर एक स्कूटी को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी और उसे कुचलते हुए निकल गई। पुलिस ने उसे बचाया और जिला अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र के आराडांगा निवासी सुरेंद्र यादव के 21 वर्षीय पुत्री आस्था यादव की रविवार सुबह आसनसोल से स्कूटी से घर लौटते समय पिकअप वैन की चपेट में आने से मौत हो गयी।