मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कंबल वितरण और खिचड़ी भोग का किया गया आयोजन
आसनसोल । प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मानव सेवादल अवधुत देवीदास सेवा संस्थान तथा आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आसनसोल जीटी रोड स्थित बड़ा पोस्ट ऑफिस के पास महावीर स्थान मंदिर परिसर में कंबल वितरण व खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, आसनसोल दक्षिण थाना के प्रभारी कौशिक कुंडू, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव बिनोद गुप्ता, व्यवसायी सह समाजसेवी शंकर शर्मा, 44 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश शर्मा, राकेश केडिया, मुन्ना शर्मा, प्रेम गुप्ता, अंकित अग्रवाल, अमन मखरिया, मनीष भगत, अभिषेक वर्मन, मुंशी शर्मा, रौनक जालान, किशोर सिंह तथा अवधुत देवीदास सेवा संस्थान तथा आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। मौके पर लगभग 150 लोगों को कंबल दिया गया। वहीं हजारों लोगों के बीच खिचड़ी भोग कराया गया। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि इस कड़ाके की ठंड में इन दोनों संगठनों द्वारा जो यह कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा साल भर इस तरह से सामाजिक कार्यक्रम करते हैं। कंबल वितरण के अलावा और भी सामाजिक कार्य करते हैं। खिचड़ी भोग का आयोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि अवधूत देवीदास के आशीर्वाद से उनके शिष्य द्वारा भेजे गए अनुदान से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने कहा कि कंबल वितरण तथा खिचड़ी भोग वितरण का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ सौ लोगों को कंबल बांटे गए और हजारों लोगों को खिचड़ी भोग कराया गया। उन्होंने कहा कि आईपीएस लक्ष्मी नारायण मीणा के गुरुदेव अवधूत बाबा के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उन्होंने बताया कि आसनसोल के सभी गणमान्य लोगों के सहयोग से साल भर महावीर स्थान सेवा समिति की तरफ से इस तरह के कार्यक्रम किया जाता हैं।