अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 40वां स्थापना दिवस मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा हर्षोल्लास के साथ मनाया
आसनसोल । अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का 40वां स्थापना दिवस मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस शुभ दिन की शुरुआत गौ सवा से शुरू की गई। जहाँ मंच के कार्यकर्ताओं ने शिव मंदिर स्थित आसनासोल गौशाला में गौ माताओं को गुड़, चोकर, खल्ली आदि खिलाया, और उनकी देखभाल भी की। इसके बाद मंच का केक काटकर सबने आपस में ख़ुशियाँ बाटीं एवं आसपास के लोगों में केक बाँट कर इस ख़ुशी को और लोगों से भी साझा किया। शाम के वक़्त, शनिवार और ठंड के मौसम को देखते हुए, गरमा गरम स्वादिष्ठ खिचड़ी का भोग एवं वितरण महाबीर स्थान मंदिर के बाहर किया।
लगभग 3000 लोगों ने इस खिचड़ी भोग का आनंद प्राप्त किया। मारवाड़ी युवा मंच आसनासोल सिटी शाखा के अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था पूरे साल जन सेवा के कार्यों में कार्यरत रहती है, जैसे कि रक्तदान, जल सेवा, स्वास्थ्य जाँच शिविर, भूखे को खाना खिलाना, कंबल वितरण, गौ सेवा, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, आदि। समाज के सभी लोगों के सहयोग से ये कार्य संभव हो पाते हैं, एवं बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ लोग इन कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। मौक़े पर मंच के सचिव संदीप दारुका, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, राष्ट्रीय विकास एवं एकता संयोजक अभिषेक केड़िया, सुशांत शर्मा, मोहित सुलतानिया, चंदन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सत्यजीत बागड़ी, गौरव अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, विवेक संतोरिया, संदीप डालमिया, रोहित क्याल, सौरव अग्रवाल, श्रवण गुप्ता, आदित्य केड़िया आदि उपस्थित थे।