आसनसोल के डामरा में चल रहे अवैध कोयला खदान को बंद कराने की मांग पर थाना में सौंपा गया ज्ञापन
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 87 नंबर वार्ड अंतर्गत डामरा इलाके के आदिवासी समाज के लोगों ने बुधवार आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी से मुलाकात की और उनको ज्ञापन सौंपा। इनका कहना है कि 87 नंबर वार्ड डामरा इलाके के शमशान जाने के रास्ते के दोनों तरफ अवैध कोयला खदान चलाया जा रहा है। उनका आरोप है कि स्थानीय कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यह कोयला खदान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने पुलिस से अनुरोध नहीं किया था।
आज पहली बार वे लोग पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि इन खदानों को बंद किया जाए। इनका कहना है कि इन अवैध खदानों की वजह से रास्ते की हालत काफी खराब हो चुकी है। लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि अविलंब इन अवैध खदानों को बंद किया जाए।खदान बंद नहीं होने से इलाका में फसल भी नहीं होगी। रास्ता के दोनों तरफ अवैध खदान होने के कारण जानवर के गिरने की संभावना बन गई है। इसके साथ दुर्घटना भी हो सकता है। पुलिस अविलंब खदान को बंद नहीं करती है। आगे इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।