लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस की वार्ड कमेटी की बैठक
आसनसोल । आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आसनसोल लोकसभा केंद्र में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए तृणमूल कांग्रेस की ओर से अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है। शनिवार राज्य के कानून सह श्रम मंत्री मलय घटक ने 23 नंबर वार्ड में एक कर्मी सम्मेलन को संबोधित किया। इस मौके पर बोरो चेयरमैन अनिमेष दास, 23 नंबर वार्ड की पार्षद सीके रेशमा रामाकृष्णन, पार्षद अर्जुन माजी सहित इस विधानसभा क्षेत्र के टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मलय घटक ने कहा कि 2011 तक यहां पर वामफ्रंट की सरकार रही। लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया। आसनसोल में इतने सारे कारखाने थे। वामफ्रंट के जमाने में बंद हो गए। लेकिन टीएमसी के शासनकाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में आसनसोल में विकास हो रहा है। आसनसोल जिला अस्पताल में वह सुविधाएं उपलब्ध हैं जो किसी नर्सिंग होम में मिलती है। इसके अलावा स्वास्थ्य साथी कार्ड से निजी अस्पताल में भी 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करने के तृणमूल कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत दिलाना होगा।