पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली गई रैली
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला महिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मंगलवार संगठन की अध्यक्ष असीमा चक्रवर्ती के नेतृत्व में आसनसोल के राहा लेन स्थित टीएमसी पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गई जो की हटन रोड तक गई। रैली का नेतृत्व असीमा चक्रवर्ती कर रही थी। मौके पर बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थी। असीमा चक्रवर्ती ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी और सुकांत मजूमदार बीते कुछ समय से जिस तरह से लगातार ममता बनर्जी के खिलाफ अशालीन भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उससे बंगाल की जनता बेहद आहत है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को बंगाल की जनता सर आंखों पर रखती है और उनके बारे में इस तरह की टिप्पणियों से जनता में काफी नाराजगी है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। इस वजह से वह इस तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। उनका कहना था कि आने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता उनको इसका जवाब देगी। असीमा चक्रवर्ती ने कहा कि भाजपा कहती है कि बंगाल महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है। लेकिन केंद्र सरकारी संस्था एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में ही होता है जहां पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार है। उन्होंने साफ कहा कि बंगाल महिलाओं के लिए बहुत सुरक्षित है।
इसके साथ ही उन्होंने लक्ष्मी भंडार को लेकर दिलीप घोष के उस बयान की भी कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि भिखारी ही लक्ष्मी भंडार का पैसा लेते हैं। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष के परिवार की महिलाएं भी लक्ष्मी भंडार लेती है। उन्होंने साफ कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता बंगाल में ममता बनर्जी सहित सभी महिलाओं का अपमान करते हैं । आने वाले चुनाव में यहां की जनता भाजपा को राजनीतिक रूप से भिखारी बना देगी।