एफके ग्रुप को दुबई में इंटरनेशनल प्रॉपर्टी शो बोर्ड में शामिल होने का आधिकारिक निमंत्रण मिला
आसनसोल । एफके ग्रुप इंडिया में तेजी से आगे बढ़े दुबई और दूसरे देशों में अपनी सफलता का रास्ता दिखाया जा रहा है और भारत में एफके ग्रुप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जो बहुत सारे सेक्टर में काम्यानी से बढ़ रहा है। एफके ग्रुप के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक फिरोज खान एफके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की। आधिकारिक निमंत्रण पत्र को देखते हुए बताया कि ये हम सबो के लिए गर्व की बात है कि एफके ग्रुप को दुबई में अंतर्राष्ट्रीय संपत्ति दिखाएं, बोर्ड में शामिल होने का आधिकारिक निमंत्रण आया। साथ ही साथ इंटरनेशनल प्रॉपर्टी शो में एफके ग्रुप को ये भी ऑफिशियल इनविटेशन दिया गया है कि एफके ग्रुप वो दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में इंटरनेशनल प्रॉपर्टी शो अपना एक ऑफिशियल कम्पार्टमेंट बनाए और कंपनी को एक्ज़िबिट करे जहां पर एफके ग्रुप के ऑफिशियल लोग रहेंगे। दुबई में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 27-29 फरवरी 2024 को विश्व स्तर का *इंटरनेशनल प्रॉपर्टी शो* का 20वां संस्करण हो रहा है। जहां पर दुनिया भर में अलग-अलग कंपनियां, रियल एस्टेट कंपनी, पेशेवर और नंगे निवेशक शामिल होंगे। इंटरनेशनल प्रॉपर्टी शो का ये 20वां संस्करण है। ये दुबई का बहुत बड़ा कामयाब प्रोग्राम है जो लगता है 20वीं बार हुआ और हर बार दुनिया भर के बहुत सारे देश की कंपनियां और निवेशक शामिल हुए हैं जहां पर दुनिया भर के बिल्कुल नंगे कंपनियां एक दूसरे से कनेक्ट होती हैं, बी2बी मीटिंग होती है। हाई स्तरीय सम्मेलन होता है। दुनिया भर के निवेशक एक दूसरे से जुड़कर निवेश करते हैं, हर कंपनी अपनी-अपनी निवेश का प्रेजेंटेशन देती है और एमओयू साइन होता है। दुनिया भर से डेवलपर, रियल एस्टेट कंपनी शामिल होती है। फिरोज खान एफके ने बताया के एफके ग्रुप ये इंटरनेशनल प्रॉपर्टी शो में शामिल होंगे और कंपनी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाएंगे जिससे रोजगार के अवसर बढ़े और बिजनेस के साथ-साथ आम लोगों को फायदा हो।