दलित सेना संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए दर्जनों लोगों ने संगठन से जुड़ने के लिए बढ़ाया अपना हाथ
रानीगंज । शनिवार को कानुस्तोरिया में बसंती पासवान, राजू सिंह समेत दर्जनो लोग दलित सेना संगठन में शामिल हुए। इस मौके पर स्टेट प्रेसिडेंट रंजीत प्रसाद, स्टेट जनरल सेक्रेटरी संजय महाली, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शंकर पासवान, युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अमित कुमार प्रसाद, शिवा प्रसाद, मोहन राम पासवान, दिनेश कुमार उपस्थित थे। उपस्थित अतिथियों को उतरिय पहनाकर सम्मानित किया गया है। वही संगठन में शामिल होने वाले को सर्टिफिकेट देकर उन्हें काम करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर संजय महाली ने बताया कि उनके संगठन से तमाम लोग जुड़कर काम कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि जो लोग नए सदस्य इस संगठन से जुड़े हैं। वह भविष्य में पूरे ईमानदारी और मेहनत के साथ काम करेंगे।