होटल में युवक का शव बरामद, सर पर गोली का निशान, हत्या या आत्महत्या ?
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत कुमारपुर मनोज सिनेमा के पास एक होटल के एक कमरे में युवक की गोली लगा शव बरामद किया गया। इसकी हत्या की गई है या आत्महत्या पुलिस इसकी जांच कर रही है। घटना के बाद एआईएमएआईएम जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के नेतृत्व में जीटी रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालने का प्रयास की। पुलिस शव को अपने कब्जा में कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेजा दिया।मृतक का की पहचान नियामतपुर चक्रवर्ती पाड़ा निवासी रोहन राम ( 21 ) बताया गया। पुलिस का कहना है कि राज राजेश्वर होटल में सोमवार की रात एक लड़की के साथ आया था। वह कॉलेज का छात्र था। रात में ही लड़की कमरे से चली गई। वह कमरे में अकेला था। मंगलवार की सुबह जब कमरा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर आकर कमरे को खोला गया। पाया गया कि उसके सिर पर गोली मारी गई है। बंदूक भी बरामद हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।