आसनसोल और रानीगंज स्टेशन का जेड आर यू सी सी के एमआर सदस्य बालमुकुंद दिवाकर ने किया दौरा
आसनसोल/रानीगंज । मंगलवार सुबह पूर्व रेलवे ज़ोनल रेल यूजर्स कॉन्सलेटिव कमेटी स्पेशल इंटरेस्ट ऑफ सम्मानीय एमआर सदस्य बालमुकुंद दिवाकर आसनसोल जंक्सन और रानीगंज स्टेशन का यात्री सुविधा के साथ स्वच्छता , सहेली, खान पान के साथ पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। उक्त जानकारी देते हुए जोनल रेलवे यूजर्स कमेटी के सदस्य बालमुकुंद दिवाकर ने पूर्व रेलवे महाप्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा कि आसनसोल डीआरएम को विशेष धन्यवाद देता हूँ ,आसनसोल स्टेशन में यात्री सुविधा अवल दर्जे का है, सुरक्षा के लिहाज से महिला सुरक्षा बल का सबसे अधिक महिला यात्री सहेली में कई महिलाओं को सुरक्षित व्यवस्था दिया है, महिलाओं को सुविधा देने में अत्यधिक सुव्यवस्थित है। आसनसोल स्टेशन परिसर पर स्टाल पर बिक रहे पेस्टी या खुले बेकरी के खाने के समान का लेन देन का बिल की गहन जांच किया गया। रेट चार्ट सभी के लगे हुए है, परतुं पांच फुट से नीचे स्टाल में लगा है। उन्हें ऊंचा कर लगाने का निर्देश दिया गया। आसनसोल सियालदाह इंटरसिटी ट्रेन को रविवार कोड लाइन से चलाने से पश्चिम बंगाल के कुछ विशिष्ट धार्मिक स्थल पर जाने में यात्रियों को सुविधा मिलेगी साथ ही अर्निंग भी अच्छा होगा। आसनसोल गया एक्सप्रेस अगर चलाया जाए तो बौद्ध धर्म के मानने वालों को विशेष लाभ होगा। महिला यात्री जहना खातून ने कहा सफ़ाई काफ़ी अच्छा है। एक और महिला यात्री रिवा ओझा ने कहा सब कुछ अच्छा है सिर्फ ट्रेन विलम्ब से चलती है। आसनसोल स्टेशन के बाद रानीगंज स्टेशन का निरीक्षण किया गया जहाँ सब कुछ यात्री सुविधा हेतु ठीक था, वहाँ पर 2 नंबर पेलटफॉर्म से 4 नंबर पेलटफॉर्म तक रैम की काफ़ी ज़रूरत है। प्रथम प्रतीक्षालय को नवीकरण के साथ वाताकुलीन व्यवस्था, रिजर्वेशन के पास दिवार पर अत्याधुनिक वंदे भारत ट्रेन का तस्वीर को अच्छे से लगाना का निर्देश दिया गया। मोदी सरकार में भारतीय रेलवे ने एक स्टेशन एक उत्पादन का स्टाल काफ़ी सुंदर था। रानीगंज स्टेशन के 38 सीसीटीवी को देखा गया, आरपीएफ और जीआरपी की सक्रिय भूमिका यात्री सुविधा में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन रहा है। आसनसोल रेल मंडल के प्रतिनिधि संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि बालमुकुंद दिवाकर पूर्व रेलवे में चार बार प्रतिनिधि चुने गए है। रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे से सफ़र करने वाले यात्रियों के सुविधा हेतु स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा हेतु वंदे भारत ट्रेन के यात्रियों से उनके अच्छा विचार मिला । स्वच्छता पर आसनसोल रानीगंज स्टेशन काफ़ी अच्छा रहा । निरीक्षण के दौरान ज़ोनल सदस्य बिजय बहादुर सिंह, वाणिज्य विभाग सह उप स्टेशन मास्टर से प्रमोद सिंह, आसनसोल स्टेशन के सी बी एस एम हुदा, मेडिकल विभाग से एस चक्रबर्ती, महिला आरपीएफ भी उपस्थित थी। रानीगंज स्टेशन से रेलवे अधिकारी में अरुण कुमार शर्मा, अजय कुमार ,सीएम पांडेय, डी प्रसाद, संजय प्रसाद, मोहम्मद आलम, पी धनवार के साथ भारी व्यापक संख्या में रेलवे के अधिकारी थे।