जितेंद्र तिवारी ने पांडवेश्वर के भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा कार्यकर्ताओं को सौंपी चादर
आसनसोल । सोमवार को पांडवेश्वर से बीजेपी के माइनॉरिटी मोर्चा के कार्यकर्ता पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी के आसनसोल के गोधूली मोड़ के पास स्थित आवासीय कार्यालय पहुंचे। मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने माइनॉरिटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रानीगंज के पीर बाबा मजार एवं पांडवेश्वर के मजार पर चादरपोशी के लिए चादर सौपी। भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के कार्यकर्ता रानीगंज के रोनाई स्थित पीर बाबा के मजार और पांडवेश्वर के मजार पर चादरपोशी करने के लिए रवाना हुए। पूर्व मेयर सह भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भाजपा के माइनॉरिटी मोर्चा के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से देश का प्रधानमंत्री बनते और उनके नेतृत्व में देश को आगे बढ़ते देखना चाहते हैं। मन में यही इच्छा लेकर वे यहां आए और उन्हें चादर सौपी गई है। रानीगंज एवं पांडवेश्वर के मजार में जाकर चादरपोशी करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार धर्म एवं जाति के आधार पर बिना भेदभाव किए सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर कार्य कर रही है।
केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा माइनॉरिटी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे रानीगंज एवं पांडवेश्वर के मजार में चादरपोशी करेंगे। यही दुआ मांगेंगे की नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बने।