आरपीएफ के संरक्षण में रहते है अपराधी : राजू अहलुवालिया
आसनसोल । आईएनटीटीयूसी नेता राजू अहलुवालिया ने शव को लेकर मृतक के परिजनों के साथ सड़क जामकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होने पुलिस से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और वसीम के हत्यारे को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होने रेलवे पुलिस पर आरोप लगाया कि रेलवे पुलिस की शह पर आसनसोल रेलवे स्टेशन के सात नंबर प्लेटफार्म समीप जर्जर पड़े रेलवे क्वार्टरों के पास हेरोइन, चरस, ड्रग्स, गांजा, स्मैक जैसे कई तरह के नशे के सामान खरीदी और बेची जाते है। लोग स्टेशन के समीप इसका सेवन करते हैं। जिनको ना तो कोई बोलने वाला होता है और ना ही कोई टोकने वाला है। उन्होंने रेलवे पुलिस पर आरोप लगाया कि जब वह उनसे घटना की जानकारी लेने गए तो रेलवे पुलिस के अधिकारियो ने कहा कि अभी तो एक हत्या हुई है, अभी और भी हत्याएं होनी बाकी है। उन्होंने आरपीएफ के दो इंस्पेक्टरों के नाम लेते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन में अपराधियों से मिलकर चोरी से लेकर सभी तरफ के अपराधिक काम कराते है। उन्होंने कहा इन दोनों इन्पेक्टर के खिलाफ थाना में मामले करेंगे। उन्होने रेलवे पुलिस पर भाजपा नेताओं के साठ सांठ-गांठ का भी आरोप लगाया।